बड़ी संख्या में धनबाद के पत्रकार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मंगलवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में कई पत्रकार पॉजिटिव पाए गए। इससे पहलो दो पत्रकार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। बड़ी संख्या में पत्रकार की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है की विधायक ने दो दिन पूर्व मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भी मुलाकात की थी।