पीरटांड़ प्रखंड सभागार में मंगलवार को डीडीसी मुकुंद दास ने समीक्षात्मक बैठक की।इस बैठक में डीडीसी ने अधिकारियों के साथ योजनाओं के बारे में समीक्षा की।इस दौरान उन्होंने रोजगार सेवकों,पंचायत सचिवों से बारी बारी से विस्तार से जानकारी ली साथ सही जवाब नही देने पर नाराजगी भी जाहिर की गई।
बताया गया कि यहां की विकास योजनाओं से संतुष्ट नही दिखे और पांच पंचायत सचिव का वेतन रोकने का भी आदेश दिया गया।बीपीओ दीपक कुमार ने बताया कि पीरटांड़ में सभी पंचायतों में मनरेगा योजना को गति देने का निर्देश दिया गया है।
सभी पंचायत में दस दस योजनाओ को संचालित किया जाना है ताकि कोई भी मजदूर रोजगार से वंचित न हो।कहा कि पंचायत योजना को धरातल पर उतारा जाएगा।साथ ही एक फुटबॉल मैदान का काम भी शुरू होगा।