Type Here to Get Search Results !

राजधनवार का सी आई 5 हजार घुस लेते एसीबी के हाथों गिरफ्तार ।

राजधनवार । 

धनबाद एसीबी ने सीआई को 5 हजार घूस लेते रंगे हाथ दबोचा धनबाद एसीबी की टीम ने गिरिडीह के राजधनवार प्रखंड में कार्यरत अंचल निरीक्षक(सीआई) रामजी प्रसाद गुप्ता को मंगलवार को  5 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ दबोचा है।सीआई बगोदर की एक महिला रेखा देवी से उसके जमीन संबंधी किसी काम के लिए 5 हजार रुपये रिश्वत ले रहा था।टीम में एसीबी के डीएसपी2 अशोक कुमार,इंसपेक्टर नुनुदेव राय सहित अन्य कई इंसपेक्टर शामिल थे।उसे धनबाद ले जाया गया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.