पंचायत भवन कुम्हरलालो में डिस्ट्रिक्ट मेडिकल टीम द्वारा फाईलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत् कुम्हरलालो एवम् नावाडीह पंचायत के फाईलेरिया पीड़ित लोगों के बीच मेडिकल कीट वितरण , साथ ही किट कैसे यूज किया जाय, उसका एक डेमो विद्या सिन्हा का पैर धोकर किया गया , जरूरी प्रिकौशन्स बरतने की जानकारी दी गयी !मुख्यतः पीड़ितों के प्रभावित अंगों के समुचित रखरखाव ,उपचार एवम् आवश्यक दैनिक क्रियाकलापों को कैसे किया जाय, इसकी विस्तृत जानकारी दी गयी !
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट टीम के मलेरिया पदाधिकारी,गिरिडीह- डॉ सत्यवती हेम्ब्रम,भीबीडी मुकेश कुमार, एमटीएस आलोक कुमार, एमपीडब्लू बिनोद वर्मा,शैलेश कुमार,मुखिया सुभाष कुमार,बीटीटी रवीन्द्र कुमार,स्थानीय निवासी शिक्षक रंजीत कुमार सिन्हा, सहिया बसन्ती देवी,कलावती देवी, दुलारी देवी,यशोदा देवी एवम् अन्य लोग शामिल थे ।