पीरटांड़ प्रखंड के बिशुनपुर मे मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के सहीया लोगों की बिशुनपुर कलस्टर का बैठक आयोजीत की गयी । बैठक की अध्यक्षता सहिया ने की । बैठक मे उपस्थित सहीया लोगों के साथ एएनसी, संस्थागत प्रसव ,फैमिली प्लानिंग पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी ।सभी सहीया लोगों को कुवां,नाली, चौक-चौराहों पर ब्लिचिंग पाउडर का छीडकाव करने का निर्देश दिया गया।
गृह भमण कर टीकाकरण पर जोर देते हुए मलेरिया के रोकथाम के लिए घर घर मे डीडीटी छीडकाव कराने की बात कही गयी । वही योग्य दम्पति का सुची तैयार करने एवम समय समय पर किशोरियों का बैठक करने के लिए कहा गया।तथा पूरे विश्व मे फैले कोरोंना विमारी पर निगरानी रखने को कहा गया।