रामेश्वर महतो का शव 3 महीने बाद मलेशिया से शुक्रवार को पहुंचेगा मधुबन थाना क्षेत्र ।
SHIKHAR DARPANThursday, July 16, 2020
0
शिखर जी,संवाददाता ।
मृतक का फाइल फोटो ।
मृतक का फाइल फोटो ।मधुबन थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतकी पंचायत क्षेत्र निवासी बद्री महतो के 32 वर्षीय पुत्र रामेश्वर महतो का पिछले 6 अप्रैल 2020 को मलेशिया में मौत हो गई थी। तब से लेकर अब तक मृतक परिवार के लोग मलेशिया से शव लाने हेतु लगार गुहार लगाती रही लेकिन काम नहीं बनता देख मृतक की पत्नी पूनम देवी ने प्रवासी मजदूरों के हितार्थ काम करने वाली संस्था से गुहार लगाई तब 3 महीने बाद मलेशिया से शुक्रवार को साव मधुबन थाना क्षेत्र लाया जा रहा है ।