मधुवन थाना के मधुबन पंचायत अंतर्गत विरनगड्डा ग्राम, पुरनीटांड टोला मे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र मे लगा पानी का समरसेबुल मोटर की चोरी वुधवार की देर रात्री को हो गया। यह जानकारी केन्द्र की सेविका ममता सिन्हा ने दिया है । उन्होंने बताया की आगंनबाडी केन्द्र मे बच्चो को पानी पीने मे भारी परेशानी को देखते हुए मैं स्वंम बोरींग करवाकर एवम मोटर लगाकर बच्चों को पानी की सुविधा केन्द्र में उपलब्ध करायी थी । कहा कि बोरींग करवाने मे समाजसेवी दीपक भाई मपानी का भी सहयोग प्राप्त हुवा था।समरसेबुल मोटर का चोरी की सुचना मधुवन थाना को दे दिया गया है।थाना प्रभारी राउत होनहागा ने थाना मे कांड संख्या 14 दर्ज कर स्थल निरीक्षण कर उचीत कारवाई का अश्वासन दिया है। होनहागा ने बताया की चोरी का मामला का जांच पडताल किया जाएगा।एवम अपराधियों को पकड कर सजा दिलाने का काम किया जाएगा ।