100 दिनों के बाद मलेशिया से आया रामेश्वर महतो का शव,गांव में मचा कोहराम ।
SHIKHAR DARPANFriday, July 17, 2020
0
शिखर जी,संवाददाता ।
मधुबन थाना क्षेत्र के अतकी पंचायत धावाटांड हुंडरो ग्राम निवासी बद्री महतो के 32 वर्षीय पुत्र रामेश्वर महतो का शव 100 दिनों के बाद शुक्रवार को घर पहुंचा । पहुंचते ही पूरे परिवार सहित गांव में कोहराम मच गया ।
रामेश्वर महतो मलेशिया में एक कंपनी में मजदूर का काम करता था। जहां 6 अप्रैल को उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों को 3 महीना 10 दिन के इंतजार के बाद रामेश्वर का शव मिल पाया । जिसको देखने पूरा गांव उमड़ पड़ा परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है ।