पीरटांड़ प्रखंड मॉडल स्कूल के छात्र श्रीकांत 12वीं के परीक्षा साइंस में 500 में 411 अंक लाकर प्रखंड टॉपर हुआ है । मॉडल स्कूल कुम्हरलालो के प्रधानाचार्य अरविंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया की पपरवाटांड निवासी श्रीकांत 82 प्रतिशत अंक लाकर पीरटांड़ प्रखंड टॉपर हुआ है वहीं जिला में इसका 13वां स्थान है जबकि इसी विद्यालय के पालगंज निवासी सुमन कुमारी गुप्ता ने आरस में स्कूल टॉपर बनी है मिश्रा ने बताया कि विद्यालय में कुल 22 छात्र-छात्राओं ने 12वीं का परीक्षा दिए थे जिसमें 19 पास एवं तीन फेल हो गए हैं यहां यह बता दें कि मॉडल विद्यालय में उच्च शिक्षा के लिए एक भी शिक्षक नहीं हैं स्थापना काल से 3 शिक्षक जो उच्च विद्यालय के लिए हैं उन्हीं के सहारे मॉडल विद्यालय चल रहा है ।