Type Here to Get Search Results !

एक परिवार पर कहर बनकर टूटा कोरोना । पांच की मौत , छठा अस्पताल में ।

कतरास ।  

 कतरास रानी बाजार के एक परिवार पर कोरोना कहर बन कर टूटा है अब तक 5 लोगों की मौत हो चुकी है । वहीं अभी एक अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच झूल रहा है ।12 दिनों के अंदर इस परिवार में कोरोना ने 5 लोगों को लील गया ।मां की मौत के बाद एक-एक कर चार बेटों ने अब तक दम तोड़ चुका है ,जबकि पांचवा बेटा रिम्स में भर्ती है । इस परिवार पर टूटे कहर से पूरा कोयलांचल मर्माहत  है । वहीं पूरा परिवार सदमे में है ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.