पीरटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरी गिरिडीह मुख्य मार्ग के केंदुआडीह मोड़ के समीप एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।घटना की जानकारी देर शाम मृतक के परिजनों को हुई।मृतक सुनील मुर्मु बांध पंचायत के पोखरिया का रहनेवाला है । वह अपने पत्नी और बच्चे के साथ ससुराल कुम्हरलालो के केंदुआडीह गाँव आया हुआ था। घटना की जानकारी देते हुए मृतक की पत्नी सरिता हांसदा ने बताया कि आज दोपहर वह अपने घर जाने की बात कह कर ससुराल से निकला था।लेकिन देर शाम सड़क के उस पर नदी के किनारे पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली।बताते चले कि मृतक नदी के किनारे जंगल झाड़ी के बीच एक पलास के पेड़ पर गमछे से लटका हुआ था।