Type Here to Get Search Results !

कार के टक्कर से बाइक सवार दम्पति घायल ।

पीरटांड़, संवाददाता ।

पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पालगंज मोड़ में मंगलवार को हुए एक सड़क हादसे में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए।दोनो  चिरकी से विशुनपुर के सिमरकोढी जा रहे थे।दोनो घायलों को 108 नम्बर की एम्बुलेंस से गिरिडीह भेज दिया गया है।घायल के बेटे बिनोद मरांडी ने बताया कि उसके पिता शिवलाल मरांडी व मा बसंती देवी चिरकी से घर जा रहे थे।पालगंज मोड़ के पास एक कार जे एच 05 बी जेड 8886  ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे उसके माता पिता दोनो घायल हो गए।स्थानीय लोगों के प्रयास से 108 एम्बुलेंस व पुलिस को बुलाकर घायलो को सदर अस्पताल भेज दिया गया है।स्थानीय लोगों ने बताया कि बाइक जे एच 11 ए ए 0429 सवार लोग अचानक पालगंज मोड़ पर खेता डाबर जाने वाले रास्ते मे मुड गए पीछे से आ रही कार ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए।थाना से पहुंचे एएसआई बुद्धदेव उरांव ने दोनों वाहनों को जप्त कर लिया है।और आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.