Type Here to Get Search Results !

मधुबन में विहिप की बैठक संपन्न ।

मधुबन ,संवाददाता ।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन पंचायत, विरनगड्डा ग्राम अरवन हाट के प्रागंण मे सोमवार को विश्व हिन्दू परिषद का एक बैठक  सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता अतुल कुमार जैन ने किया।वहीं बैठक का संचालन भरत कुमार साहु ने किया।बैठक मे उपस्थित सदस्यों को विहीप का प्रखंड स्तर मे विस्तार पर चर्चा किया गया।एवम प्रखंड स्तर पर परिषद के तहत होने वाले कार्यक्रम के बारे मे भी जानकारी दी गई । बताया गया की मंगलवार को मधुवन पंचायत भवन मे कोरोंना महामारी से लडने वाले क्रोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा। ओर उन्हें  प्रस्शस्ति पत्र भी दिया जायेगा । बैठक मे मुख्य रूप से अरूण रजक,महेन्द्र प्रसाद,डां० ओमप्रकाश सिंह, अमर तुरी,प्रेमचंद जैन,परमेश्वर महतो,भरत साह,अतुल जैन सहित कई लोग शामिल थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.