पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र के 17 पंचायत क्षेत्रों मे रविवार को ग्रहणकाल से लेकर मोक्ष तक विषेश पूजा पाठ एवं भजन का आयोजन किया गया । खाशकर पालगंज स्थित श्री बंशीधर मंदिर में 4 घंटे का अखंड हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे का भजन कीर्तन किया गया । वहीं अन्य क्षेत्रों में लोग पूजा ,पाठ ,मंत्रो का जाप मे लगे रहे । और ग्रहणकाल के समय को पूरा कर स्नान कर पंडितों को दान देकर भोजन ग्रहण किया।वही शाम को सभी मंदिरों का कपाट खोल गया ।