जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित अरबन हाट मे पतंजलि योगपीठ हरिद्वार एवं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त तत्वावधान में विश्व योग दिवस बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर महेंद्र प्रसाद, प्रेम कुमार जैन, भरत साव, प्रकाश गुप्ता के द्वारा अंकुरित अनाज, गुड, किताब, पेन, बिस्किट आदि का वितरण किया गया। योग शिक्षक पंकज कुमार, एवम अरुण रजक ने योग की महत्ता के बारे में बताया एवम भिन्न भिन्न प्रकार का आसन जैसे , प्राणायाम सर्वागासन, नौकासन, पवनमुक्तासन, मण्डुकासन, भस्त्रिका,
कपालभाति आदि के महत्व एवम आसन से होने वाले लाभ के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया साथ ही साथ बताया की "योग करो निरोग रहो" , "स्वदेशी अपनाएंगे देश को बचाएंगे " नारा पर विशेष जोर दिया गया । यहां यह बता दें कि मधुबन में प्रत्येक दिन निशुल्क योग शिविर का आयोजन किया जाता है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी, रीना गुप्ता, शोभा गुप्ता, मन्नकी जैन, रधु्नन्दन सिंह , अभिषेक जैन,डॉक्टर ओमप्रकाश, वीर सिन्हा, मुकेश कुमार, जीतु गुप्ता, सुमित, रितेश, विक्की,अर्जित , रोनक, नाथुराम, महेन्द्र प्रसाद,प्रकाश गुप्ता, प्रेमचंद जैन,आदि लोग उपस्थित थे।,