पीरटांड़ प्रखंड बिशनपुर पंचायत के अंगैया में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है । पॉजिटिव मरीज मिलने से प्रशासन में हड़कंप मच गई और आनन-फानन में डुमरी के एस०डी०ओ० प्रेमलता मुर्ईमू पूरे दल बल के साथ अंगैया आकर मरीज को ईसोलेशन वार्ड बदडीहा मे भर्ती करवाया ।गौरतलब हो की युवक 12 जुन को मुम्बई से अपना धर आया था और अंगैया मध्य विधालय मे क्वॉरेंटाइन था। लेकिन शनिवार को पोजोटीप रिपोर्ट मिलने से पूरे गांव सहित प्रशासन में हडकंप मच गया।
गांव को शील कर , धारा 144 लागु कर दिया गया है।अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अंचलाधिकारी विनय प्रकाश तिग्गा,एम०टी०एस०आलोक कुमार, तकनिसियन शम्भु मेहता,बी०टी०एम०निखिल कुमार,बीपीएम सरीता कुमारी, बीटीटी महादेव सेन, रविन्द्र कुमार,जेई सरफराज अहमद,पंचायत सेवक विनोद बर्मा,मुखिया भवानी देवी,पंसस तीरथनाथ सिंह,सहीया मंजु कुमारी आदि लोग शामिल थे।