जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन स्थित श्री दिगम्बर जैन शाश्वत ट्रस्ट भवन के अन्तर्गत संचालित श्री निहारिका परिसर में मंगलवार को झारखंड प्रांत के जैन समाज का एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता श्री दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन ने की ।जिसमें शिखरजी , निमियाघाट तथा ईसरी बाजार में चातुर्मास करने वाले सभी साधु एवं साध्वियों की आहार व्यवस्था के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । बैठक मे यह तय किया गया कि जहां भी साधुओं के आहार की व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं हो पा रहा है। वहां पर यह समिति अपनी ओर से सभी साधुओं को पूर्ण व्यवस्था करेगी। बैठक में श्री दिगम्बर जैन धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष ताराचंद जैन के अलावे कमल विनायका , धीरेंद्र सेठी, पवन अजमेरा, अरुण बोहरा , विमल जैन ,, आदि उपस्थित थे।