जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल मधुवन स्थित श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी मधुवन के प्रागंण मे पीछले 26 दिनों से चल रहे पाठशाला का समापन मंगलवार को किया गया।यह जानकारी संस्था के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने दिया।उन्होंने बताया की पाठशाला का प्रारंभ श्रुत्र पंचमी के पारणा के दिन 28 मई से किया गया था।प्रबंधक अन्नदाते ने बताया की पाठशाला का सम्पूर्ण व्यस्था उनके तरफ से कि गयी थी । पाठशाला मे दर्जनों बच्चे नित्यदिन भाग लेकर धर्म व आराधना का ज्ञान अर्जन किया।अन्नदाते ने बताया की पाठशाला बीसपंथी कार्यालय के उपर बना चन्द्रप्रभु चैताल्य प्रवचन हाल मे आयोजीत किया गया।कार्यक्रम का समापन मे मुख्य रूप से जैनाचार्य निरंजन सागर महाराज, मुनि वीर सागर महाराज, मुनि मनोतम सागर महाराज, साध्वी माता जी स्वातिभुषण मति के अलावे दर्जनों मुनि माता जी के अलावे सुमन कुमार सिन्हा,मनोजकुमार जैन,नागेन्द्र सिंह, बी०एन० चौगले,रवि जैन,पंकज जैन,राजा जैन,शैलेश जैन,आदि लोग शामिल थे।