प्रखंड के बिशुनपुर पंचायत के घाटाडीह गांव में सोमवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । यहां यह बता दें कि 218 सहिया द्वारा गहन जन स्वास्थ्य सर्वे सप्ताह के तहत सर्वे का काम 19,20, एवं 21 जून को किया गया था जिसमें 40 वर्ष के ऊपर के लोगों को चिन्हित कर अब तीन दिनों तक जगह जगह कैंप लगाकर उनका स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है । पंचायत के विभिन्न गांवो में कोरोना महामारी कोविड -19 के लिए चालीस वर्ष के उपर लोगो का सर्वे धर-धर जाकर सहिया द्वारा किया गया है। जिसके अंतर्गत सोमवार को शिविर में सर्दी,खासी, बुखार,टी०वी सुगर,बी०पी० जैसी विमारी का जांच किया गया । इसके साथ ही 0 से 5 वर्ष के बच्चों का डुयू लिस्ट भी बनाया है । जिसके अंतर्गत वैसे बच्चों का नाम जिन्हें टीकाकरण नहीं किया गया है अथवा जो प्रवासी मजदूर के साथ बच्चे आए हैं और जो लगातार टीकाकरण नहीं कराए हैं ऐसे सारे बच्चों का डुयु लिस्ट तैयार है । शिविर में एएनएम नुतन कुमारी, प्रियंका कुमारी, एमपीडब्ल्यू जगन्नाथ, सदानंद तिवारी, सहिया, सेविका आदि शामिल थे ।