अखिल झारखंड क्षत्रिय समाज की बैठक बुधवार को पालगंज स्थित हेड टोला विद्यालय में की गई । बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह के राजेंद्र सिंह ने की जबकि संचालन पालगंज के अशोक कुमार सिंह ने किया । बैठक में सर्वप्रथम पीरटांड़ प्रखंड कमेटी की घोषणा की गई जिसके अंतर्गत सर्वसम्मति से बलराम सिंह को अध्यक्ष, अभय कुमार सिंह उपाध्यक्ष, अरविंद सिंह करणपुरा महासचिव, रवि रंजन सिंह सचिव, एवं बिंदेश्वर सिंह को कोषाध्यक्ष चुना गया है । जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में नवीन सिंह, सुनील सिंह, संतोष सिंह, अजीत कुमार सिंह, जसवंत सिंह, प्रदुमन सिंह , एवं नुनेश्वर सिंह को रखा गया है ।
कमेटी गठन के पश्चात उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अखिल झारखंड क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अवधेश प्रसाद सिंह अधिवक्ता ने कहा कि राजपूत समाज में ज्यों ही किसी लड़की का उम्र 18 वर्ष और लड़का का उम्र 21 वर्ष हो जाए उसके परिवार के लोग विवाह हेतु उनका निबंधन समाज में निशुल्क करवा लें । ताकि समय पर समाज के लड़का लड़की के योग्य वर और कन्या मिल सके । और समय पर शादी हो जाए ताकि राजपूत समाज का गरिमा बना रहे । उपाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह ने कहा कि दहेज और भव्य स्थल नहीं होने के चलते लड़के लड़कियों के शादी का उम्र गुजर जाता है, इसलिए लड़के का उम्र जैसे 21 साल हो परिवार सहित समाज के लोगों को लड़के के ब्याह का चिंता करना प्रारंभ कर देना चाहिए । वही कोषाध्यक्ष अशोक परमार ने कहा कि समाज को विधवा विवाह पर विचार करना चाहिए । जिला क्षत्रिय कल्याण समाज के अशोक सिंह ने कहा कि भविष्य में महिलाओं को समाज में उचित प्रतिनिधित्व देना है । जिला कोषाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने नवगठित कमेटी को कहा कि नवगठित कमेटी प्रखंड स्तरीय आपसी मनमुटाव को दूर करने का हर संभव प्रयास करें । और समाज के लोगों को सरकारी लाभ दिलाने का भरपूर प्रयास करें । बैठक में अल गुंदा निवासी रामकिशोर सिंह, छोटेलाल सिंह तेलो, गिरिडीह के रूपेश सिंह अरुण सिंह सुरेश सिंह मनोज सिंह सहित कई लोग शामिल थे इस अवसर पर सामूहिक भोज का भी आयोजन किया गया ।