पालगंज अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर ।
SHIKHAR DARPANWednesday, June 24, 2020
0
पीरटांड़,संवाददाता ।
प्रखंड क्षेत्र के अतिरिक्त स्वास्थ्य केन्द्र पालगंज में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोंना महामारी से बचने के लिए 40 वर्षो से उपर लोगों का शाररीक जांच के लिए कैम्प लगाया गया।जिसमे उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य का जांच के साथ बुखार, टी०बी०खांसी,शर्दि,सुगर,बी०पी०आदि का भी जांच किया गया एवम सभी लोगों का खुन जांच के लिए लिया गया।जांच शिविर मे मुख्य रूप से एमपीडब्ल्यू सनातन मंडल, एएनएम शांति कुमारी, एलपी राजेश कुमार,सहीया साथी, सहीया बीटीटी , सहित कई लोग शामिल थे।