जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन में जैन धर्म के 21 वें तीर्थंकर भगवान नमिनाथ स्वामी का जन्म व तप कल्णायक महोत्सव सोमवार को पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया। यहां यह बता दें कि की भगवान नमिनाथ स्वामी का जन्म बिहार के मिथिला मे हुवा था।वहीं इनका मौक्ष पारसनाथ पर्वत पर हुवा था।भगवान का जन्म व तप कल्णायक महोत्सव के उपलक्ष पर सर्वप्रथम पर्वत पर मौक्ष स्थल मे बना टोंक का साफ सफाई कर पूरे विधि विधान से टोंक पर पदस्थापित पुजारी के द्धारा किया गया।वही पर्वत के नीचे मधुवन मे भी भगवान का जन्ममहोत्सव एवम तप महोत्सव पूरे विधि विधान से एवम शोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मनाया गया।श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी,जैन श्वेताम्बर सोसायटी, श्री दिगम्बर जैन अणिंदा पार्श्वनाथ भवन,निहारीका कलश मंदिर, एवम राजेन्द्रधाम परिसर मे बना मंदिर मे भी विधान किया गया।