गांडेय।
गांडेय थाना अंतर्गत काछेला के एक विवाहिता महिला की मौत संदेहास्पद स्तिथि में हो गई है। मृतक महिला के पति का नाम मोहम्मद रियाज अंशरी है।जिसे 8वर्ष पूर्व उसकी शादी हुई थी।वही मृतक महिला के पिता का कहना है कि आज सुबह बेटी के ससुराल से फोन आया कि आपकी बेटी जहर खा ली है,उसे अस्पताल ले जा रहा हूं,जब वे अपनी बेटी को देखने षदर अस्पताल पहुंच तो पता चला की इसकी बेटी की मृत्यु हो गई है।वही पिता का आरोप है ससुराल वाले तांग करते थे।फिलाल पुलिस को सूचना दे दिया गया है,पुलिस मामले की जाँच कर रही है।वही सास ओर पति फरार है।