बज्रपात से एक महिला घायल ।
Sunday, June 28, 2020
0
पीरटांड़,संवाददाता। पीरटांड़ प्रखंड खुखरा थाना हरलाडीह ओपी हरलाडीह पंचायत के बदरोसिंघा पलमा में बज्रपात से एक महिला घायल हो गई है । बताया जाता है कि रविवार को बदरोसिंघा पलमा निवासी मोहन टुडू की पत्नी सुनीता देवी घर के बाहर निकली हुई थी कि अचानक हुए बज्रपात में वो गंभीर रूप से घायल हो गई घायलावस्था में एम्बुलेंस द्वारा उसे गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है । जहां वो इलाजरत है ।