शिखर दर्पण पोर्टल न्यूज़ 27 मई श्रुत पंचमी के शुभ अवसर पर प्रारंभ की गई थी शनिवार को 27 जून 1 महीने का शिखर दर्पण अब हो चला है अब तक शिखर दर्पण देखने वाले लोगों की संख्या ग्यारह हजार 786 है वही इसके समर्थक अब तक मात्र 10 लोग बन पाए हैं जबकि 1 दिन में अधिकतम 12 सौ लोगों ने इस पोर्टल न्यूज़ को देखा है वही न्यूनतम शुरुआती दौर में एक सौ लोगों ने इसको देखा वर्तमान में प्रत्येक दिन 500 से ऊपर लोग इस पोर्टल न्यूज़ को देख रहे हैं ,
अब तक भारत सहित कुल 8 देशों में शिखर दर्पण पोर्टल न्यूज़ को देखा जा रहा है जिसमें संयुक्त राज्य में 196 कुवैत 6 लोग इंडोनेशिया 4 संयुक्त अरब अमीरात 3 सऊदी अरब इराक एक एवं ओमान में 1 लोग शिखर दर्पण देखे हैं । आप सभी शिखर दर्पण देखने वाले लोगों से आग्रह है कि आप फॉलोअर्स बनें । आपका असीम प्यार और दुलार के लिए आप सभी पाठकों का भारी भारी आभार ।