जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित विरनगड्डा अर्वन हाट मे पंतजलि योग समिति मधुवन द्धारा संचालित योगा शिविर मे रविवार को उत्साहित बच्चों के बीच योगा एवम धार्मिक तथा समान्य ज्ञान दर्पण से सबंधित प्रश्नोतरी का आयोजन किया गया।जिसका नेतृत्व योग शिक्षक पंकज ठाकुर ने किया।जिसमे भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया।मौके पर स्नेहा कुमारी, देव कुमार, संकित कुमार, सुमित कुमार, मिकी कुमार, को पुरस्कृत किया गया।मौके पर महेन्द्र प्रसाद, प्रेमचंद जैन,प्रकाश गुप्ता, अर्पित जैन,रीतेष जैन,रौनक कुमार आदि लोग उपस्थित थे।