झारखंड दिगंबर जैन चातुर्मास सहयोग समिति की बैठक संपन्न ।
SHIKHAR DARPANSunday, June 28, 2020
0
मधुबन,संवाददाता ।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन स्थित श्री दिगम्बर जैन निहारीका भवन प्रागंण मे रविवार को झारखंड दिगंबर जैन चातुर्मास सहयोग समिति की एक बैठक संपन्न कि गयी । बैठक में वर्षाकाल चातुर्मास वर्ष 2020 के लिए एक कमिटि का गठन किया गया।जिसमे संरक्षक संतोष सरावगी गिरिडीह , कमल विनायका मुख्य संयोजक रांची, शिखरजी महातीर्थ मे आहार व्यवस्था के लिए नरेश सेठी रांची को चुना गया है । इनके सहयोग के लिए धनबाद के चक्रेश जैन एवं ललित अजमेरा हजारीबाग वाले को रखा गया है। ये सभी लोग अधिकतर समय शिखरजी में ही रहकर आहार चर्या की देख रेख व व्यवस्था करेंगे। नरेश सेठी ने बताया की चातुर्मास के दौरान चार-पांच महीने यही शिखरजी में रहेंगे और सारी व्यवस्थाएं पर ध्यान दिया जाएगा।वही सेठी ने बताया की मेरे साथ हजारीबाग के ललित अजमेरा भी उपलब्ध रहेगे एवम देखरेख करेंगे ।
बताया गया की झारखंड दिगम्बर जैन चातुर्मास सहयोग समिति का एक चौका अलग से भी चलाया जाएगा। यह सभी व्यवस्थाएं शाश्वत ट्रस्ट भवन निहारिका से ही कार्यान्वित होंगी।झारखंड समाज के जितने भी अध्यक्ष मंत्री हैं वह शिखर जी आते जाते रहेंगे यह आहार व्यवस्थाएं सम्मेद शिखरजी , ईसरी बाजार पारसनाथ एवं निमियाघाट के लिए की जायेगी।बैठक मे मुख्य रूप से कमल विनायका रांची, धीरेंद्र सेठी हजारीबाग ,पवन अजमेरा हजारीबाग, अरुण जैन हजारीबाग , विमल कुमार बड़जात्या झुमरी तिलैया,ललित सेठी झुमरी तिलैया, संतोष सरावगी गिरिडीह ,ताराचंद जैन,राजेश सेठी,सुनील जैन,श्याम जैन,अजय जैन,आदि लोग शामिल थे।