बज्रपात से दो लोगों की मौत ।
Sunday, June 28, 2020
0
बगोदर । बगोदर थाना क्षेत्र के मुंडरो ,बखारीडीह एवं अटका पूर्वी पंचायत के गांधीटांड में रविवार सुबह बज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में 2 लोगों की मौत हो गई । वहीं तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलस गए हैं । मृतकों में अटका गांधीटांड निवासी 52 वर्षीय तिलक साव व मुंडरो पंचायत के बखारीडीह के एक निवासी शामिल है । आकस्मिक व दुखद घटना की सूचना मिलते ही बगोदर विधानसभा के भाजपा नेता शत्रुघ्न मंडल घटनास्थल पर पहुंचे उनके साथ मौके पर अटका पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि राम किसुन मेहता भी मौजूद थे दुखद घटना पर शोक जताते हुए उन्होंने परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया साथ ही उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद एवं कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे ।