पीरटांड़ प्रखंड क्षेत्र में वुधवार को आषाढ़ कृष्ण पक्ष का योगनी एकादशी ब्रत बडे श्रद्धा एवम पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पालगंज के वंशीधर मंदिर के महंत शिशिर कुमार भक्त ने बताया की प्रत्येक माह के दोनो पक्ष के एकादशी ब्रत पर श्रद्धालु उपस्थित होकर श्रीहरि से बडे ही भक्ति भाव से पूजा व अर्चना करते है।वही शाम को श्रीहरि का भजन भक्ति व रात्री जागरण वर्षो से करते आ रहे है।लेकिन पीछले तीन माह से कोरोना महामारी के कारण देश मे लोकडाउन लग जाने से श्रीहरि का पूजा अर्चना एवम रात्री मे जागरण केवल मंदिर के सेवायत द्वारा किया जा रहा है । वुधवार को श्रद्धालु लोग सोशल डिस्टेंसींग का पालन करते हुए बडे श्रद्धा से भगवान वंशीधर का पुजा अर्चना कर विश्व कल्याण कि कामना की गई ।