जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित अरवन हाट के प्रागंण मे वुधवार को पतंजलि योग समिति मधुबन के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया गया । शोक सभा में चीन के द्वारा भारत के 20 जवानों पर हमला कर शहिद कर दिये जाने पर शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।एवम दिगवंत आत्मा की शांति के लिए एक मिनट का मौन रखा गया।शोक सभा की अध्यक्षता योग शिक्षक पंकज ठाकुर ने की । सभा को सम्बोधित करते हुए योग के प्रक्षिक्षक अरूण रजक ने कहा की यह धटना हमारे 20जाबजो पर हमला नहीं किया बल्कि 130 करोड जनता पर किया गया हमला है।उन्होंने कहा की अविलंब पाकिस्तान नेपाल और चीन सीमा पर आंख दिखाने वाले को करारा जवाब देना चाहिए ।शोक सभा में मुख्य रूप से प्रकाश गुप्ता, महेन्द्र प्रसाद गुप्ता, प्रेमचंद जैन,रधुनंदन सिंह,साक्षी कुमारी, मुस्कान कुमारी,अर्जीत कुमार,आयुष कुमार, जीतु कुमार,रीतेष जैन,अभिषेक जैन,संकित कुमार,आकाश कुमार,रौनक कुमार,शिवम कुमार,आयुष कुमार,समर्पित कुमार, सहीत कई लोग शामिल थे।