पीरटांड़ के कई क्षेत्रों में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर ।
SHIKHAR DARPANWednesday, June 24, 2020
0
मधुबन,संवाददाता ।
प्रखंड क्षेत्र के सीमरकोढी ,कबरियाबेडा, एवं जबरदहा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया । स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोंना महामारी से बचने के लिए 40 वर्षो से उपर लोगों का शाररीक जांच के लिए कैम्प लगाया गया।जिसमे उपस्थित लोगों का स्वास्थ्य का जांच के साथ बुखार, टी०बी०खांसी,शर्दि,सुगर,बी०पी०आदि का भी जांच किया गया एवम सभी लोगों का खुन जांच के लिए लिया गया।
जांच शिविर मे मुख्य रूप से ऐम ०पी०डबलु जगरनाथ के अलावे एएनएम प्रियंका कुमारी,सहीया साथी रिंकू देवी एवम सहीया कीताबुन बेगम निशा कुमारी,गुड़िया देवी,सुस्मिता देवी,नमिता देवी,बीटीटी महादेव कुमार सेन,मुखिया ईमामुल अली आदि लोग शामिल थे।