भाकपा माले के लोगों ने बुधवार को गिरिडीह में नारेबाजी करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा । कहा कि घर लौटे प्रवासी मजदूरों के नाम पर मिले राशन के पैकेटों का वितरण करना होगा । मनरेगा की अधूरी योजनाओं को पूरा कर, उसमें यज्ञखटने वाले लाभुकों व अन्य मजदूरों को मजदूरी का भुगतान करना होगा । ऑनलाइन किए गए सभी राशन कार्ड अविलंब जारी करते हुए छूटे हुए पारिवारिक सदस्यों का नाम राशन कार्ड में दर्ज करना होगा ।प्रधानमंत्री आवास समेत अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के नाम पर रिश्वत लेना बंद कर सभी योग्य पात्रता रखने वाले लोगों को पेंशन देना होगा ।ऐसे ही कई मामलों को लेकर बुधवार को गिरिडीह के प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा आपूर्ति पदाधिकारी से मुलाकात कर कई मामलों को उनके संज्ञान में दिया गया है । मौके पर नेताओं ने कहा कि।यदि उचित कार्रवाई नहीं हुई तो भाकपा माले चुप नहीं बैठेगी, बल्कि इन मुद्दों के साथ लोग आगे बढ़ेंगे ।