पालगंज में मनाया गया श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस ।
SHIKHAR DARPANTuesday, June 23, 2020
0
मधुबन,संवाददाता ।
मंगलवार को पालगंज स्थित प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के कार्यालय में भारतीय जनता पार्टी जनसंघ के संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के अवसर पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, प्रदेश महामंत्री पिंटू कुमार, पंचम प्रसाद सिंह, अरविंद कुमार बरनवाल, मुन्ना लाल उपाध्याय, बालेश्वर यादव, बंधु महतो, सुरेश साव,अजय कुमार सिंह, सहित कई लोग शामिल थे । मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बहुमुखी व्यक्तित्व के धनी थे उन्होंने अपना सर्वस्व जीवन देश के प्रति समर्पित किया सर्वप्रथम उन्होंने ही धारा 370 तथा 35A के खिलाफ आवाज बुलंद किया था ,एक देश एक निशान एक विधान का अलख उन्होंने ही जगाया था । उनके ही दिखाए हुए रास्ते पर चलकर वर्तमान सरकार ने धारा 370 जैसे कलंक जो भारत माता के सर पर काफी वर्षों से लगा हुआ था वह धोया। जनसंघ के रूप में उन्होंने एक बीज बोया था जो भारतीय जनता पार्टी के रूप में आज एक विशाल वटवृक्ष बन चुका है हम सभी भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इनको शत-शत नमन करते हैं तथा डॉक्टर मुखर्जी द्वारा बताए हुए मार्ग पर चलने को कृत संकल्पित है।।