गिरिडीह लोक सभा क्षेत्र के पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पाण्डेय ने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र भेजकर गलवान धाटी मे शहीद हुए गणेश हांसदा एवम कुंदन कुमार ओझा के शहिद होने पर तेलंगाना सरकार की तरह शहीद के परिवार को जमीन,नौकरी, एवम आर्थिक मुवावजा देने की मांग की है । पूर्व सांसद ने अपने पत्रांक 34/20 के माध्यम से ।उन्होंने कहा है की 15 जुन को चीन व भारत के सीमा पर आपसी झडप में भारत के 20 जवान का शहादत हो गया था।जिसमे तेलंगाना राज्य के कर्नल संतोष बाबु का भी निधन हुआ था।जिसमे तेलंगाना सरकार के द्धारा जमीन,नौकरी, एवम आर्थिक मुवावजा दिया गया है।उसी तरह हमारे राज्य के नौजवान को भी जमीन,नौकरी, एवम आर्थिक मुवावजा दिया जाए।जिससे बौडर मे लड रहे नौजवानों का हौसला बुलंद रहेगा।