पीरटांड़ झारखंड मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारियों एवं कार्यक्रताओं के द्धारा झामुमो के दिशोम गुरू शिबु सोरेन के राज्य सभा के लिए सांसद चुने जाने पर बधाई दिया है। वक्ताओं ने कहा है कि भाजपा के पास संख्या बल नहीं था, लेकिन पैसा बल पर भाजपा ने अपने उम्मीदवार को राज्यसभा भेजने का काम किया है । भाजपा के कथनी और करनी में अंतर है ।बधाई देने वालों मे प्रखंड अध्यक्ष महावीर मुर्मू,बांध पंचायत की मुखिया हेमलता देवी,युवराज महतो,अम्बिका राय,दीलिप तुरी,बिजय सिंह, विरजु मरांडी, दीलिप मुर्मू,राधेश्याम मोदक, विधाभुषण मिश्रा,रामलाल मुर्मू,भगवान दास किस्कु,बबलु सोरेन,वुधन हेम्ब्रम, शनिचर बेसरा,भुनेश्वर किस्कु, आशुतोष दुबे, हीरालाल महतो,बाबुराम हेम्ब्रम, बाबुराम टुडू,बिजय टुडू,आदि लोग शामिल है।