प्रखंड जलसहिया संघ की बैठक कुम्हरलालो स्थित फुटबॉल मैदान में की गई जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेश वर्मा ने की । बैठक में लोगों ने निर्णय लिया कि जल सहिया को पिछले 9 माह से सरकार द्वारा मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है वही लगातार जलसहिया से काम लिया जा रहा है कोरोना काल में भी जल सहिया को समुचित व्यवस्था नहीं दी गई है जैसे कि माक्स सैनिटाइजर इत्यादि ।
अभी चुप्पी तोड़ो स्वस्थ रहो अभियान में जलसहिया घर-घर जाकर इसका प्रचार प्रसार की है बावजूद सरकार का ध्यान जलसहिया की ओर नहीं गया है जिसको लेकर जलसहिया संघ ने निर्णय लिया है कि 24 जून तक यदि जलसहिया की मांगें नहीं मानी गई तो 25 जून से काली पट्टी लगाकर विरोध दर्ज कराया जाएगा ।