पीरटांड़ भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश को राज्यसभा के लिए चुने जाने पर लोगों ने बधाई दिया है, और कहा है कि उनके कुशल नेतृत्व में पार्टी की मजबूती बढेगी , पार्टी ने कांग्रेस एवं झामुमो के मंसुबों पर पानी फेर दिया है । कांग्रेस का असली चेहरा सामने आ गया है । बधाई देने वालों में,प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द चन्द्र राय, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्याम प्रसाद,अरविन्द वर्णवाल, पंचम सिंह, बैकुंठ पंडीत,मुन्ना लाल उपाध्याय, चोला गोप,,फलेन्दर सिंह,बबलु सिंह, अजय सिंह, प्रमोद सिंह, , अनील कुमार,संतोष सिंह, भरत सा हु,अमर तुरी,रेखा सिंह, प्रदीप सिंह, बबलु साव,संतोष साव,हीरालाल सिन्हा, कैलाश वर्णवाल,दीनदयाल सेन,पवन मंदिरवार, भोला पाठक सहित कई लोग शामिल हैं ।