जिले के विभिन्न प्रखण्डों में लगातार हाथियों का आतंक जारी है।
SHIKHAR DARPANSunday, June 14, 2020
0
पीरटांड़, संवाददाता ।
जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन हाथियों का दहशत बना रहता है।इधर डुमरी,सरिया आदि में आतंक मचाने के बाद हाथी पीरटांड़ पहुंच गया हैं।वहीं पीरटांड़ के नावाडीह पंचायत के ताराटांड़ में हाथियों ने एक घर को ध्वस्त कर दिया। बताया जाता है कि शनिवार देर रात हाथियों के झुंड से बिछड़े हाथी ने ताराटांड़ निवासी सुखलाल टुडू के घर को ध्वस्त कर दिया।साथ ही घर मे रखे अनाज को भी चट कर गया।हालांकि इस दौरान घर मे सो रहे लोग बाल बाल बचकर घर से भाग गए।सूचना पर प्रभारी वनपाल संजय महतो,वनरक्षी सूरज चौधरी संजीव मिश्रा आदि स्थल पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।बताया कि पीड़ित परिवार को मुवावजा दिया जाएगा।