फेसबुक लाइव के 50 दिन पूरा होने पर भक्ति जागरण का आयोजन ।
SHIKHAR DARPANMonday, June 15, 2020
0
मधुबन संवाददाता ।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन के प्राचीन संस्था जैन श्वेताम्बर सोसायटी प्रागंण मे फेसबुक लाइव के द्वारा भजन प्रस्तुति के 50 वा दिन पूरा होने पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया । देश के अंदर चल रहे लोकडाउन के कारण बंद पडे मंदिर मे स्थानीय कलाकारों द्धारा भोमिया बाबा के मंदिर मे चल रहे फेसबुक लाईव भजन का सोमवार को पचासवाँ दिन बडे हर्षोल्लास के साथ पूरा हो गया । इस अवसर पर भक्ति जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया ।संस्था के प्रबंधक दीपक बैगानी ने बताया की भोमिया जी मंदिर मे नित्यदिन सैकडो श्रद्धालुओं द्धारा पूजा अर्चना किया जाता था।लेकिन जब से देश मे लोकडाउन धोषित हुवा है उस दिन से बाहर से यात्रियों का आगमन बंद हो गया है ,ततपश्चात मधुवन मंडल के कलाकारों द्धारा भोमिया जी बाबा का भजन का फेसबुक लाईव से भजन प्रस्तुत कर भोमिया बाबा के भक्तो को लाईव से आंनद विहोर किया जा रहा है ।
बैगानी ने बताया की मधुवन मंडल के कलाकारों द्धारा जारी फेसबुक लाईव भजन का पचासवां दिन होने पर मुलनायक भगवान सांवलिया पार्श्वनाथ भगवान के सामने पुजा व भक्ति का कार्यक्रम किया गया।भक्ति जागरण का नेतृत्व कर रहे उज्जवल रतना ने बताया की बाबा की भक्ति जागरण के कार्यक्रम मे पूरी तरह से शोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन किया जा रहा है ।और जब तक कोरोंना महामारी का भय रहेगा तब तक शोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए भक्ति जागरण का लाईव चलता रहेगा।
रतना ने बताया की भक्ति जागरण का पचासवां दिन पर मुलनायक मंदिर मे भजन प्रस्तुति मे संस्था मे विराजमान दर्जनों साध्वियों के अलावे मधुवन मंडल के प्रदीप कुमार, अश्विन अकाश,कल्लु जैन,मुकेश रजक,अमित सहाय,गोलु जैन,सलेन्दर सिंह ,,विक्की,, अशोक कुमार दास,आदि लोग उपस्थित थे।