Type Here to Get Search Results !

मधुबन में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन ।

मधुबन,संवाददाता।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित अर्बन हाट में मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया ।  स्वास्थ्य शिविर में  कोरोंना महामारी से बचाव हेतु  40 वर्ष से उपर लोगों का सर्दी,खांसी,बी०पी० सुगर,बुखार, आदि  का जांच किया गया । कैम्प का नेतृत्व कर रहे एएनएम रोजीरानी ने बताया की कैम्प मे करीब 75 मरीजों का जांच किया गया।एवम बल्ड का सेंम्पल भी लिया गया है।कैम्प मे मधुवन उप स्वास्थ्य केन्द्र की सभी सहीया के साथ सहीया दीदी एवम बीटीटी उपस्थित थे।

जिसमे मुख्य रूप से बीटीटी सरीता टुडू,सहीया उर्मिला देवी,पुनम देवी,कौशल्या देवी,मंजू देवी,धनेश्वरी देवी,एम०पी०डबलु मनोज कुमार, दीपक फाउंडेशन के जयनाथ महतो सहित कई लोग शामिल थे। उधर प्रखंड क्षेत्र के घोरचांची,घोरबाद,शहरपूरा आदि क्षेत्रों में भी स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया जहां एमपीडब्ल्यू सनातन मंडल, नीलमणि पांडे,बीटीटी रवीन्द्र कुमार प्रियंका कुमारी सहित कई लोग शामिल थे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.