पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय मे मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए किया गया।जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष अरविन्द कुमार राय ने कि । वहीं बैठक का संचालन श्याम प्रसाद ने किया ।बैठक मे मुख्य अतिथि बतौर देवराज पार्टी के जिला महामंत्री व वर्चुअल रैली कार्यक्रम के जिला प्रभारी उपस्थित थे।बैठक मे उपस्थित सदस्यों को अगामी 21 जुन को देश के केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान के वर्चुअल रैली के बारे मे विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया एवम फेसबुक लाइब से जुडने की सलाह दि गयी ।पार्टी के कार्यक्रम के प्रखंड संयोजक अरविन्द कुमार वर्णवाल ने बताया की पीरटांड़ प्रखंड के सभी सत्रह पंचायतों को तीन जोन मे बांट कर सभी को जिम्मा दिया गया है।एवम आगामी वर्चुअल रैली से ओन लाइन से जुडने का टारगेट पांच हजार रखा गया है ।उसी आलोक मे तीनो जोन चिरकी,हरलाडीह, एवम कठवारा मे वृहद तौर पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। वर्णवाल ने बताया की वर्चुअल रैली 21 जुन को शाम चार बजे तय किया गया है।बैठक मे मुख्य रूप से फलेन्दर सिंह, अजय सिंह, संतोष राणा,बबलु सिंह, बबलु साव,अनील कुमार,आदि लोग उपस्थित थे।