Type Here to Get Search Results !

कोरोना योद्धा सम्मान समाहरो का आयोजन।

 मधुबन,संवाददाता ।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित पंचायत भवन सचिवालय में मंगलवार को कोरोना योद्धा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । कार्यक्रम  विश्व हिंदू परिषद पीरटांड़ शाखा द्वारा आयोजित की गई थी । कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष हीरा प्रसाद ने की जबकि मंच का संचालन अरुण रजक एवं भरत कुमार साहू ने संयुक्त रूप से की । मुख्य अतिथि विहिप के जिला संरक्षक प्रदीप कुमार भगत एवं जिला कार्यकारी अध्यक्ष राम किशोर शरण उपस्थित थे । कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर किया गया ।

ततपश्चात मंत्रोच्चारण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । अपने उदधाटण भाषण में  कार्यकारी अध्यक्ष राम किशोर शरण ने कहा की यह कोरोंना वायरस बिमारी से लडने वाले योद्धाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम है।लेकिन ईस कार्यक्रम के असली हकदार तो दीपक  भाई मेपानी है।ईनके ततपरता एवम सहयोग से ईस जानलेवा महामारी से जुझने के लिए हर संभव मदद के लिए तैयार रहे।और मेपानी के सहयोग से खाद्य सामग्री,खीचडी,पुडी,रोटी,नमकीन, मिठ्ठाई, दवा आदि का भरपूर सहयोग मिला है।

ईनके सहयोग से पूरे पीरटांड़ प्रखंड के अलावे गिरिडीह सदर एवम मुफ्फसिल के साथ साथ गिरिडीह वृधा आश्रम,सदर अस्पताल, डुमरी प्रखंड, बगोदर प्रखंड, नावाडीह,बेरमो,फुसरो,तोपचांची प्रखंड के दर्जनों गांवो मे जरूरतमंद लोगों को कच्चा खाद्य सामग्री एवम तैयारभोजन दिया गया है।इस लिए  मेपानी का भुरी भुरी प्रशंशा किया गया।एवम उपस्थित जन समुदाय के समक्ष मेपानी को प्रस्शस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

वही मेपानी के अलावे सम्मानित होने वालों में कमल कासलीवाल, महेश जैन, मधुबन थाना प्रभारी राउतु होनहागा,स अ नि मृत्युंजय कुमार, डॉ यू एन सिंह, सुमन कुमार सिन्हा, डॉ ओमप्रकाश सिंह, मुखिया निर्मल तुरी, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, मंजू देवी, शोभा देवी, महेंद्र गुप्ता, बिनोद जैन,अमर तुरी, अरुण रजक, अतुल जैन, सहित कई लोग शामिल हैं ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.