गिरिडीह में डेढ़ करोड़ की लागत से बनेंगे दो वेंडिंग जोन।
SHIKHAR DARPANTuesday, June 16, 2020
0
गिरिडीह,सवांददाता।
नगर निगम क्षेत्र में डेढ़ करोड़ की लागत से दो वेंडिंग जोन निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. इसको लेकर बस स्टैंड रोड के बगल व बाभनटोली में लेआउट भी हो चुका है. बता दें कि लॉकडाउन की वजह से काफी दिनों तक इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए विभाग को इंतजार करना पड़ा है।अब तमाम प्रक्रियाओं को पूर्ण करवाते हुए निर्माण कार्य को गति देने का निर्देश दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बस स्टैंड रोड के बगल (फायर ब्रिगेड कार्यालय के सामने) 94 लाख रुपये एवं बाभनटोली में 56 लाख की लागत से वेंडिंग जोन का निर्माण होना है. वेंडिंग जोन बन जाने से सड़क किनारे सब्जी व फल बेचने वाले कई लोगों को स्थायी तौर पर अपनी दुकान लगाने को लेकर जगह मिल जायेगी।इससे एक ओर जहां अतिक्रमण की समस्या का समाधान होगा।
वहीं दूसरी ओर एक ही स्थल पर तमाम सामग्री उपलब्ध होने से शहर वासियों को भी सहूलियत होगी।वर्तमान में मकतपुर सब्जी मार्केट एवं नगर निगम बाजार को चिह्नित कर सड़क किनारे दुकान लगाने वाले सब्जी व फल विक्रेताओं को वहीं पर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है. हालांकि अधिकांश लोग आज भी मुख्य सड़क के किनारे ही दुकान लगा रहे हैं. इससे अतिक्रमण की समस्या उत्पन्न हो रही है. हालांकि नगर निगम की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है. बावजूद अभियान शिथिल पड़ते ही शहरी क्षेत्र के मेन रोड की स्थिति पूर्ववत हो जाती है।