पीरटांड़ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में दो दिवसीय सहिया सहिया साथी ट्रेनिंग कैंप का आयोजन किया गया । जिसका समापन बुधवार को किया गया । जिसमें 220 सहिया एवं 11 सहिया साथी ने ट्रेनिंग लिया । सभी सहिया को कोविड-19 कोरोना महामारी के प्रति सचेत करते हुए उन्हें ट्रेनिंग दी गई की 19,20 एवं 21 जून को घर घर जाकर 0 से 5 साल तक के बच्चों के लिए टीकाकरण ड्यूलिस्ट तैयार करना है वही 40 से ऊपर जिनकी आयु है और जिनके अंदर टीवी दम्मा लेप्रोसी ब्लड प्रेशर कैंसर आदि बीमारियों का लक्षण पता करना है ।
चिन्हित किए गए सभी लोगों को 22, 23 एवं 24 जून को शिविर लगाकर उनका वहां इलाज कराया जाएगा क्योंकि यह देखा जा रहा है कि जिनके अंदर यह बीमारियां मौजूद हैं वहीं कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं जो स्वस्थ लोग पॉजिटिव पाए गए वह 3 दिनों में ठीक हो करके अपने घर वापस आ गए हैं इससे सभी को चिन्हित कर शिविर लगाकर इलाज करना है वहीं प्रवासी मजदूर के जो बच्चे आए हैं उन्हें भी चिन्हित कर टीकाकरण करवाना है सहिया ट्रेनिंग कैंप में बीटीएम सरिता कुमारी एमटीएस आलोक कुमार बीटीटी महादेव सेन रविंद्र कुमार सरिता मुर्मू सहित कई लोग शामिल थे