भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने झारखंड के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कपड़ा दुकान एवं जूता दुकान खुलवाने की मांग की है । कहां है कि पूरे झारखंड में लॉकडाउन के दौरान सलून कॉस्मेटिक कपड़ा एवं जूता चप्पल की दुकानें पूर्ण रूप से बंद रही है । जिससे इन दुकानदारों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है । वर्तमान में आम लोग भी लग्न के समय शादी ब्याह के लिए कपड़े सहित अन्य आवश्यक सामग्री की खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं । अनलाक 01 में सरकार द्वारा आवश्यकतानुसार आम लोगों को जनजीवन सामान्य करने एवं जीविका चलाने हेतु कुछ छूट एवं रियायतें दी गई हैं इसी तरह से सैलून कॉस्मेटिक कपड़ा एवं जूता चप्पल के दुकानदारों को भी ऑड इवन के तहत आवश्यक एहतियात सहित दुकानें खोलने देने की आवश्यकता है ताकि इनके समक्ष भी जीविका चलाने में कठिनाई ना हो एवं आम लोग भी शादी ब्याह के लिए आवश्यक कपड़े कॉस्मेटिक जूता चप्पल खरीद सकें ।