पुरी में रथ यात्रा को सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिल गई है । पूरी में रथ यात्रा को सशर्त सुप्रीम कोर्ट ने हरी झंडी दे दी है । यहां यह बता दें कि 18 जून को सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस वर्ष रथयात्रा नहीं होगी । इसके बाद भगवान जगन्नाथ के कई भक्तों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सशर्त अनुमति मांगी थी पूरी के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी महाराज ने भी सुप्रीम कोर्ट से रथ यात्रा की अनुमति मांगी थी । सोमवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने शर्तों के साथ रथ यात्रा की इजाजत दे दी है ।