Type Here to Get Search Results !

मधुबन में वर्षों से चलाया जा रहा है निशुल्क चिकित्सालय ।

 मधुबन,सवाददाता ।

जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन स्थित श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी परिसर मे पीछले पंद्रह वर्षो से निःशुल्क संचालित सिद्धोमल एण्ड सन्स सुबोध कुमार जैन  नई दिल्ली हेमियोपेथिक सेंटर मे नित्यदिन दर्जनों मरीजो का बेहतर ईलाज किया जा रहा है ।सेंटर मे उपस्थित चिकित्सक डां० त्रिपुरारी गीरी ने बताया की सेंटर मे रोज दर्जनों मरीज आकर अपना ईलाज कराते है।और दवा का उपयोग कर स्वस्थ्य हो रहे है।स्थानीय लोगों को होमियोपेथीक चिकित्सा पद्धति पर आस्था जुडा हुवा है।चिकित्सक डां० गीरी ने बताया की विश्व मे फैला कोरोंना महामारी के कारण बाहर से यात्रियों का आगमन बंद रहने से ईलाज कराने वाले लोगों की संख्या थोडा धटा  है।पहले दर्जनों स्थानीय मरीजो के अलावे दर्जनों यात्रीगण ईलाज कराते थे।लेकिन वर्तमान मे करोना बिमारी के भय से यात्रियों का ईलाज नहीं हो रहा है।लेकिन स्थानीय मरीजो की संख्या में कमी नहीं है।संस्था मे कार्यरत कर्मचारी दीपक सिंह ने बताया पहले चिकित्सा केन्द्र मे रांची,पटना,मुम्बई, कोलकाता, गौहाटी, मध्यप्रदेश, कर्नाटक, आदि जगहो से रोज दिन चिकित्सा के बारे मे चिकित्सक से वार्तालाप होता रहता था।लेकिन जब से लोकडाउन हुवा है तब से थोडा कमि आया है।वही चिकित्सक डां० गीरी ने बताया की कोरोंना वायरस बिमारी का रोकथाम व ईलाज का दवा एवम भेक्सीन हेमियोपेथीक पद्धति से छुटकारा मिलने की संभावना है।और काफी हदतक सफलता मिल भी रहा है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.