जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन के श्री दिगम्बर जैन बीसपंथी कोठी के बगीचा मंदिर परिसर मे देश के पूर्व राष्ट्रपति वी०वी०गीरी का स्मृति दिवस मनाया गया।सर्व प्रथम वीवी गीरी के तैल्यचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी । उपस्थित लोगों ने दो मीनट का मौन धारण का उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्था के प्रबंधक सुधाकर अन्नदाते ने उनकी जीवनी पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला।मौके पर मुख्य रूप से सुमन सिन्हा, मनोज कुमार जैन,नागेन्द्र जैन,विशाल जैन,पंकज जैन,राजा जैन,मणीष जैन,रवि जैन,पवन शर्मा,दीपक सिंह, डां० ओमप्रकाश सिंह, महेन्द्र तिवारी,केशव तिवारी, फरसाराम जोशी,लक्षमण जोशी,आदि लोग उपस्थित थे।