जैनाचार्य विद्यासागर जी महाराज का 53 वां दीक्षा समारोह मनाया गया ।
SHIKHAR DARPANThursday, June 25, 2020
0
मधुबन,संवाददाता ।
जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुवन स्थित श्री दिगम्बर जैन मध्यलोक शोधसंस्थान मे गुरुवार को जैनाचार्य विधासागर जी महाराज का 53 वां दीक्षा महोत्सव बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने प्रभु की प्रतिमा को जल व पंचामृत से अभिषेक व पूजन विधान कर श्रीजी की आरती उतारी गई। मंदिर मे भक्ति व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर दीक्षा एवं गुरु विषय पर प्रकाश डाला गया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से शैलेश जैन,मनोज जैन,विशाल जैन,राजा जैन,मणीष जैन,अमित जैन,पारस जैन,अभिषेक जैन,अभिनव जैन,सुधीर जैन,बिनोद जैन,राजु जैन,राहुल जैन,बाबला जैन,चन्दु जैन,रवि जैन,अतुल जैन,प्रांकुल जैन,शुशिल जैन,दीपक जैन,संतोष जैन,अभीषेक जैन,राजकुमार जैन,प्रवीण जैन,अजीत जैन,प्रद्दुपन जैन,संजीव जैन,अनुप जैन,होरील जैन,देवेन्द्र जैन,सुमन सिन्हा, नागेंद्र सिंह,पवन शर्मा,आदि लोग उपस्थित थे।