मधुबन में चीन के खिलाफ प्रदर्शन । जैनियों के विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मधुबन मे शुक्रवार को भारत-चीन विवाद मे शहिद हुए देश के सपुतो के लिए जगह-जगह श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यत किया गया । वहीं चीनी समान का वहिस्कार करने का एलान भी किया गया। इस अवसर पर सामुहिक रूप से सपथ लिया गया की कोई भी भारतीय चीनी कम्पनियों द्वारा निर्मित समान का उपयोग नहीं करेगे । भगवान से प्रार्थना किया गया की भारतीय सैनिकों का मनोबल ऊंचा रहे, ताकि हम चीन को ईंट का जबाब पत्थर से दे सकें । इस तरह का आयोजन मधुवन मे विश्व हिन्दू परिषद, मधुवन बाजार सेवा समिति, महावीर मंदिर सेवा समिति, पतंजलि योग प्रचारक प्रकल्प के द्धारा किया गया। मौके पर दिगवंत सैनिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित कर शोक व्यक्त कि गयी ।वही देर शाम को कैंडल मार्च भी निकाला गया।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से दीपक भाई मेपानी, जय प्रकाश नारायण लाल,डां० ओमप्रकाश सिंह, महेन्द्र प्रसाद, अतुल जैन,भरत साहु,अरूण रजक,प्रेमचंद जैन,परमेश्वर महतो,अमर तुरी,राकेश गुप्ता, पिन्कु साव,रीतेष मंदिलवार, शैलेंद्र सिंह, मनोज श्रीवास्तव, सुरेन्द्र महतो,दीपक मंडल,प्रकाश गुप्ता,नंदकिशोर सिंह, कैलाश प्रसाद अग्रवाल, प्रवीण जैन,राम नरेश सिंह, छोटू तुरी, सहित कई लोग शामिल थे।